विराट कोहली केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं...वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज हैं
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज हैं

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विराट कोहली को भारतीय बल्लेबाजों में केवल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से पीछे रखा है। कर्टनी वाल्श के मुताबिक विराट कोहली भारत के महानतम बल्लेबाजों की लिस्ट में केवल सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं।

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उतरते ही 500 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का बड़ा रिकॉर्ड बना लिया। ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली से पहले टीम इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और एम एस धोनी इस कीर्तिमान को हासिल कर चुके थे। सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 664, एमएस धोनी ने 538 और राहुल द्रविड़ ने 504 मुकाबलों में शिरकत की थी।

वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली 10वें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 500 या उससे अधिक इंटरनेशनल मुकाबलों में शिरकत की है। विराट कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में जबरदस्त तरीके से अर्धशतक लगा दिया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

विराट कोहली को लेकर कर्टनी वाल्श की प्रतिक्रिया

जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कर्टनी वाल्श ने विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

भारत के महानतम बल्लेबाजों में विराट कोहली को मैं केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे रखुंगा। सचिन तेंदुलकर दुनिया के महानतम बल्लेबाज हैं जिनको मैंने देखा है और जिनके खिलाफ खेला भी है। वेस्टइंडीज के नजरिए से मैं ब्रायन लारा और विव रिचर्ड्स को इस श्रेणी में रखुंगा। इसके अलावा रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ हैं। इंग्लैंड से ग्राहम गूच और पाकिस्तान से जावेद मियांदाद का चयन करुंगा।"

आपको बता दें कि विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं। विराट कोहली के अब 25548 रन हो गए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now