सीपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 3 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए गयाना की टीम 8 विकेट पर 127 रन ही बना पाई। गयाना अमेजन वॉरियर्स ने इस लक्ष्य को 17 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कीमो पॉल ने सीपीएल में अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें: सीपीएल 2020 - जमैका तलावाज ने सेंट लूसिया ज्यूक्स को तीसरे मुकाबले में 5 विकेट से हराया
गयाना के कप्तान क्रिस ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। 83 रन तक गयाना अमेजन की आधी टीम पवेलियन में थी। क्रिस लिन ने 14 गेंद पर 16 और एविन ल्युइस ने 18 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में बेन डंक ने 24 गेंद पर 29 और कप्तान रयाड एमरिट ने 19 गेंद पर 17 रनों की पारी खेलकर टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।
कीमो पॉल ने ब्रायन लारा ग्राउंड में सीपीएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
गयाना अमेजन की तरफ से कीमो पॉल और इमरान ताहिर ने जबरदस्त गेंदबाजी की। कीमो पॉल ने सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए जो कि इस ग्राउंड पर सीपीएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं इमरान ताहिर ने भी सीपीएल का धमाकेदार आगाज किया और 18 रन देकर 2 विकेट लिए।
गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए शिमरोन हेटमायर ने 44 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 71 रनों की विस्फोटक पारी खेल जीत की राह आसान कर दी। 17 ओवर में ही उन्होंने लक्ष्य को हासिल कर लिया और सीपीएल 2020 में पहली जीत दर्ज की। सेंट किट्स की तरफ से रेयाड एमरिट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स - 127/8 (एविन लेविस 30, कीमो पॉल 4/19)
गयाना अमेजन वॉरियर्स - 131/7 (शिमरोन हेटमायर 71, रयाड एमरिट 3/31 )
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान