सीपीएल 2020 के 28वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन बारबाडोस ने जमैका तलावाज को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बारबाडोस ने सीपीएल के अपने इस सीजन का समापन जीत के साथ किया। वो टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके थे। बारबाडोस ने इस सीजन 10 मैचों में 3 बार जीत हासिल की और 7 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इस सीपीएल सीजन के सेमीफाइनल की लाइनअप भी तय हो गई है।जमैका तलावाज ने सीपीएल के इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 161 रन बनाए और बारबाडोस ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान जेसन होल्डर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 23-25 खिलाड़ी भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीदजमैका तलावाज ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 59 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने भी 28 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।Boooom!🤯 @Russell12A earned his 21st Fifty in T20s!😲👌🏾#CPLT20 #CricketPlayedLouder #JTvBT pic.twitter.com/OgaGfqOXcA— Windies Cricket (@windiescricket) September 5, 2020जेसन होल्डर ने खेली इस सीपीएल सीजन की अपनी धुआंधार पारीलक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 2 रन के स्कोर पर ही जॉनसन चार्ल्स के रूप में पहला झटका लग गया। 17 रन तक 2 विकेट बारबाडोस ने गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने 42 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 69 और मिचले सैंटनर ने 21 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 35 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 18.2 ओवर में जीत दिला दी।Stellar performance from Jason Holder earns him the @Dream11 MVP crown for match 28 #CPL20 #CricketPlayedLouder #JTvBT pic.twitter.com/MbH9iz34p9— CPL T20 (@CPL) September 5, 2020संक्षिप्त स्कोरजमैका तलावाज - 161/4बारबाडोस ट्राइडेंट्स - 165/3ये भी पढ़ें - ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने हासिल की लगातार 9वीं जीत, किरोन पोलार्ड का जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन