सीपीएल 2020 के 28वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन बारबाडोस ने जमैका तलावाज को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बारबाडोस ने सीपीएल के अपने इस सीजन का समापन जीत के साथ किया। वो टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके थे। बारबाडोस ने इस सीजन 10 मैचों में 3 बार जीत हासिल की और 7 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इस सीपीएल सीजन के सेमीफाइनल की लाइनअप भी तय हो गई है।
जमैका तलावाज ने सीपीएल के इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 161 रन बनाए और बारबाडोस ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान जेसन होल्डर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 23-25 खिलाड़ी भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीद
जमैका तलावाज ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 59 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने भी 28 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
जेसन होल्डर ने खेली इस सीपीएल सीजन की अपनी धुआंधार पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 2 रन के स्कोर पर ही जॉनसन चार्ल्स के रूप में पहला झटका लग गया। 17 रन तक 2 विकेट बारबाडोस ने गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने 42 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 69 और मिचले सैंटनर ने 21 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 35 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 18.2 ओवर में जीत दिला दी।
संक्षिप्त स्कोर
जमैका तलावाज - 161/4
बारबाडोस ट्राइडेंट्स - 165/3
ये भी पढ़ें - ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने हासिल की लगातार 9वीं जीत, किरोन पोलार्ड का जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन