सीपीएल 2020 -  ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया ज्यूक्स ने फाइनल में किया प्रवेश

Nitesh
Photo Credit - WIPA
Photo Credit - WIPA

कैरेबियन प्रीमियर लीग यानि सीपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया ज्यूक्स के बीच खेला जाएगा। मंगलवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में दोनों टीमों ने जीत हासिल कर फाइनल का टिकट पक्का किया।

पहले सीपीएल सेमीफाइनल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जमैका तलावाज को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले खेलते हुए जमैका की टीम 7 विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई। क्रुमाह बोनर ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए और कप्तान रोवमेन पावेल ने 33 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ट्रिनबागो की तरफ से अकील हुसैन ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस लक्ष्य को 15 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लेंडल सिमंस ने 44 गेंद पर नाबाद 54 और टियोन वेबस्टर ने 43 गेंद पर नाबाद 44 रनों की पारी खेली। इस तरह से ट्रिनाबागो ने सीपीएल 2020 के फाइनल में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह बिग बैश लीग में खेल सकते हैं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तलाश कर रहा टीम

सीपीएल 2020 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया ज्यूक्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 10 विकेटों से हराया। पहले खेलते हुए गयाना की टीम 13.4 ओवर में सिर्फ 55 रन पर ही सिमट गई। चंद्रपॉल हेमराज ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं हासिल कर पाए। सेंट लूसिया की तरफ से सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

जवाब में इस लक्ष्य को सेंट लूसिया ने 4.3 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। रहकीम कॉर्नवाल 17 गेंद पर नाबाद 32 और मैन ऑफ द मैच मार्क दयाल ने 10 गेंद पर नाबाद 19 रनों की पारी खेली।

सीपीएल 2020 का फाइनल 10 सितंबर को होगा

10 सितंबर को इस सीपीएल सीजन का फाइनल मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया ज्यूक्स के बीच खेला जाएगा। ट्रिनबागो की टीम अभी तक अजेय रही है और उन्होंने अपने सभी मुकाबले जीते हैं।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज 2-1 से मेजबानों के नाम

Quick Links

Edited by Nitesh