Ashes Series 2025-26: टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग एशेज सीरीज 2025-26 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस हाई वोल्टेज टेस्ट सीरीज के शेड्यूल को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषित किया है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाली 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत अगले साल 21 नवंबर से पर्थ में होगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने करीब एक साल पहले ही इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जहां ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम को डे-नाइट टेस्ट मैच की मेजबानी सौंपी गई है। ब्रिस्बेन में अगले साल 4 से 8 दिसंबर को सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।
ब्रिस्बेन को मिली डे-नाइट मैच की मेजबानी
डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत होने के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए एडिलेड मुख्य मैदान रहा है। लेकिन इस बार वेन्यू को बदला गया है और इस बार डे-नाइट टेस्ट मैच का वेन्यू ब्रिस्बेन रखा गया है। ब्रिस्बेन इससे पहले इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में डे-नाइट टेस्ट मैच की मेजबानी कर चुका है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि एशेज सीरीज के इतिहास में 1982-83 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन को पहले टेस्ट मैच की मेजबानी नहीं मिली है।
इसके बाद सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड के द एडिलेड ओवल मैदान में 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। 2015 में डे-नाइट टेस्ट मैच के आगाज के बाद से ही इस मैदान पर एशेज सीरीज के डे-नाइट टेस्ट मैच हुए हैं। एडिलेड में अब अगले 7 साल तक प्री क्रिसमस टेस्ट मैच आयोजित कराने का समझौता किया गया है। वहीं 26 से 30 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट हमेशा की तरह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा। वहीं एशेज सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 2026 में 4 से 8 जनवरी के बीच सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।
एशेज सीरीज का पूरा शेड्यूल
21-25 नवंबर 2025: पहला टेस्ट, पर्थ
4 -8 दिसंबर 2025: दूसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (डे-नाइट)
17-21 दिसंबर 2025: तीसरा टेस्ट, एडिलेड
26-30 दिसंबर 2025: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
4-8 जनवरी 2026: पांचवां टेस्ट, सिडनी