Sam Konstas handed Central Contracts : भारत में इस वक्त आईपीएल 2025 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में बिजी हैं। इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी सीजन के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि विराट कोहली से जिस युवा खिलाड़ी ने पंगा लिया था उसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है। जबकि बेन ड्वारशुइस, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और तनवीर संघा समेत चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले सात प्लेयर्स को इस कॉन्ट्रैक्ट में नहीं शामिल किया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में युवा ओपनर सैम कोंस्टास, लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को शामिल किया है। ये तीनों प्लेयर पहली बार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किए गए हैं। कुल मिलाकर 23 खिलाड़ियों को इस बार कॉन्ट्र्रैक्ट दिया गया है।
सैम कोंस्टास की अगर बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपना डेब्यू किया था और उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कोंस्टास ने जिस तरह की बल्लेबाजी की थी, उससे वो चर्चा का विष बन गए थे। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा विराट कोहली से मैदान में उनकी जिस तरह की झड़प हुई थी उससे वो काफी ज्यादा हाईलाइट हो गए थे। अब कोंस्टास को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह दी गई है।
मैथ्यू कुहनेमान की अगर बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वो प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। मात्र दो ही टेस्ट मैच में कुहनेमान ने 16 विकेट चटका दिए थे। अभी तक मात्र 5 मैचों में ही कुहनेमान 35 विकेट चटका चुके हैं। इसी वजह से उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। आइए जानते हैं कि किन-किन प्लेयर्स को 2025-26 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किए गए खिलाड़ी
पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, नाथन लियोन, एलेक्स कैरी, सैम कोंस्टास, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, झाय रिचर्डसन, स्कॉट बोलैंड, लांस मॉरिस, मैथ्यू कुहनेमान, एडम जैम्पा, ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लैबुशेन, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, ब्यू वेबस्टर, कैमरून ग्रीन और जेवियर बार्टलेट।