Hindi Cricket News - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया संकेत, भारत के खिलाफ हो सकती है पांच टेस्ट की सीरीज

 टिम पेन-विराट कोहली
टिम पेन-विराट कोहली

इस साल के अंत में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज हो सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने इसका संकेत दिया है। भारतीय टीम का नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान उन्हें वहां चार टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। रॉबर्ट्स ने कहा कि पांच टेस्ट मैचों की सम्भावना है लेकिन फ़िलहाल चल रही स्थिति में नहीं।

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने बीसीसीआई के साथ अच्छे सम्बन्धों के चलते पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की सम्भावना जताई। हालांकि फ़िलहाल कुछ भी तय नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस समय इस बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई एक रिश्ते काफी मजबूत हैं।

यह भी पढ़ें:युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के छह छक्कों की पूरी कहानी का खुलासा किया

इसके अलावा रॉबर्ट्स ने कहा कि दोनों बोर्ड ने कुछ सिद्धान्त बनाए हैं और देखते हैं हम उन्हें वर्ष 2023 के दौरे वाले सर्किल में ला पाते हैं अथवा नहीं। इसके अलावा उन्होंने एक अहम बात यह भी बताई कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के इरादे से वे सभी मैच एक ही वेन्यू में कराना चाहते हैं। टेस्ट सीरीज रद्द होने की स्थिति पर उन्होंने कहा कि ऐसा होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को टीवी रेवन्यू से आने वाले 300 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ेगा।

फिलहाल विश्व क्रिकेट थमा हुआ है और कोरोना वायरस ने सबको जकड़ा हुआ है। कई देशों में लॉक डाउन चल रहा है जिनमें भारत भी शामिल है। आईपीएल जैसा अहम टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है और टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। देखना होगा कि यह महामारी कब तक समाप्त होगी और चीजें ट्रैक पर लौटेंगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma