अलग प्रारूपों में अलग कोच बनाने के लिए क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया है तैयार

हॉकले ने पुष्टि कर दी है कि जस्टिन लैंगर अपने चार साल के अनुबंध तक हेड कोच बने रहेंगे
हॉकले ने पुष्टि कर दी है कि जस्टिन लैंगर अपने चार साल के अनुबंध तक हेड कोच बने रहेंगे

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (Cricket Australia) के प्रमुख निक हॉकले (Nick Hockley) ने रविवार को संकेत दिए अलग प्रारूपों में अलग कोच रह सकते हैं। हॉकले ने स्‍पष्‍ट जवाब नहीं दिया कि जस्टिन लैंगर (Justin Langer) आगे चलकर तीनों प्रारूपों में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के कोच बने रहेंगे या नहीं।

Ad

अगले साल के अंत में जस्टिन लैंगर का कार्यकाल हेड कोच के रूप में समाप्‍त होने वाला है। हालांकि, उन्‍होंने टीम का कोच बने रहने की मंशा जाहिर की है। ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट में संदेह की स्थिति तब बनी जब माइकल डी वेनुटो और एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड ने सफेद गेंद कोच की जिम्‍मेदारी उठाई।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड ने हॉकले के हवाले से कहा, 'विभिन्‍न प्रारूपों के लिए विभिन्‍न कोच ऐसा विषय है, जिसके बारे में हम सीजन के अंत तक देखेंगे।'

हॉकले ने यह पुष्टि कर दी है कि जस्टिन लैंगर अपने चार साल के अनुबंध तक हेड कोच बने रहेंगे, जो जून में समाप्‍त होगा। हॉकले ने कहा, 'जस्टिन लैंगर अपना पूरा अनुबंध करेंगे, इसमें कोई सवाल ही नहीं। यह अगले साल के जून तक चलेगा। एक बार हम एशेज सीरीज पूरी कर लें, फिर बैठकर काम करेंगे कि यहां से आगे कैसे जाना है।'

हॉकले ने आगे कहा, 'हम बैठकर इस प्रक्रिया पर काम करेंगे कि उस समय क्‍या मांग है और फिर उस पर कुछ कह पाएंगे।' इस साल ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने पहली बार टी20 विश्‍व कप का खिताब जीता और अब टीम एशेज सीरीज जीतने के करीब है।

हेजलवुड ने चोट पर दी अपडेट

ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइड स्‍ट्रेन से जूझ रहे हैं और उन्‍हें अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी का अभी कोई अंदाजा नहीं है। हेजलवुड ने खुलासा किया कि वह इस सप्‍ताह गेंदबाजी करके पता करेंगे कि फिटनेस के स्‍तर पर कहां खड़े हैं।

हेजलवुड ने एसईएन से बातचीत में कहा, 'मैं अभी अपनी फिटनेस हासिल करने से कुछ दूर हूं। हमें अभी पता नहीं, लेकिन सप्‍ताह के अंत तक शायद स्‍पष्‍ट हो सके। मैं मैच के तीसरे या पांचवें दिन गेंदबाजी का अभ्‍यास करूंगा ताकि पता कर सकूं कि फिटनेस स्‍तर पर कहां खड़ा हूं। पहले टेस्‍ट से कार्यभार का मसला है, लेकिन मैंने 10-12 दिनों से गेंदबाजी नहीं की है। हमें देखना होगा कि आगे कैसे चीजें होती हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications