क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दस साल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ग्यारह खिलाड़ियों की एक टीम घोषित की है। इस टीम का कप्तान वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी को बनाया गया है। माही अभी टीम से बाहर हैं लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान के तौर पर सबसे बेहतर उन्हें ही मानते हुए इस टीम का ऐलान किया है। धोनी के अलावा इस टीम में भारतीय टीम के दो और खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रलिया ने 2009 से लेकर 2019 तक अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को अपनी इस वनडे टीम में चुना है। इसमें कुछ खिलाड़ी वे भी हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ख़ास बात यह रही कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने देश से इस टीम में सिर्फ एक ही खिलाड़ी का चयन किया है। दक्षिण अफ्रीका से दो खिलाड़ी चुने गए हैं। इसके अलावा बांग्लादेश, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भी एक-एक नाम देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या भारत ए टीम में शामिल, न्यूजीलैंड दौरे के लिए किया गया टीम का ऐलान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली। भारत के खिलाड़ी इसमें दबदबा बनाने में कामयाब रहे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पिछले एक दशक की श्रेष्ठ वनडे टीम
एमएस धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, राशिद खान, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और लसिथ मलिंगा।।