Hindi Cricket News: न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत ए टीम की घोषणा, हार्दिक पांड्या शामिल

 हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या अगले महीने क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे। न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ए टीम में उनका चयन हुआ है। भारतीय टीम वहां तीन वनडे और चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों चार दिवसीय मैचों के लिए अलग टीम की घोषणा हुई है। इससे पहले भारत ए की टीम वहां दो टूर मैच भी खेलेगी। चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए हनुमा विहारी और वनडे के लिए शुभमन गिल कप्तान होंगे।

इस साल सितम्बर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु टी20 मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को कमर में चोट आई थी। इसके बाद वे लगातार मैदान से बाहर हैं। उनकी एक सर्जरी भी हुई है। काफी समय बाद उन्हें हाल ही में नेट्स पर अभ्यास में शॉट लगाते हुए देखा गया। इससे यही कयास लगाए गए कि वे टीम इंडिया में जल्दी ही वापसी करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया

वनडे मैचों के लिए भारत ए की टीम

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सुभमन गिल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, संदीप वॉरियर, इशान पोरेल, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की टीम

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु इस्वरन, शुभमन गिल, हनुमा विहारी (कप्तान), केएस भरत, शिवम दुबे, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, संदीप वॉरियर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, इशान पोरेल, इशान किशन।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की टीम

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, हनुमा विहारी (कप्तान), केएस भरत, शिवम दुबे, आर अश्विन, शाहबाज नदीम, संदीप वॉरियर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, इशान पोरेल।

Quick Links