CA statement on playing bilateral series with Afghanistan Team: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था, जिसमें अफगान टीम ने बड़ा उलटफेर किया था। हालांकि, ये दोनों टीम आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं और शायद आगे भी यही रूख जारी रहेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बार दोहराया है कि वह महिलाओं के अधिकारों को लेकर तालिबान सरकार के रुख के कारण अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा।
अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद, सोशल मीडिया पर कंगारुओं की द्विपक्षीय सीरीज ना खेलने को लेकर काफी आलोचना हुई थी। हालांकि, इसका कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अभी भी अपने फैसले पर बरकरार है।
निक हॉकले ने भविष्य में जताई द्विपक्षीय सीरीज की उम्मीद
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव निक हॉकले ने कहा कि इस मामले को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से लगातार बात चल रही है और उम्मीद है कि भविष्य में जल्द ही दोनों टीम द्विपक्षीय सीरीज खेलती नजर आएंगी।
उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान का टूर्नामेंट शानदार रहा जिसमें कई खिलाड़ी थे और वे बड़े जुनून और भावना के साथ खेले, हमारे द्विपक्षीय मैचों के संबंध में, हमने ऑस्ट्रेलियाई सरकार सहित हितधारकों के साथ बड़े पैमाने पर परामर्श किया है, और मानवाधिकार के आधार पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ हमारी पिछली कुछ सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है। हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ करीबी संबंध और नियमित बातचीत कर रहे हैं, और दुनिया भर में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए क्रिकेट को फलते-फूलते देखना चाहते हैं। हम प्रगति के स्तर की उम्मीद करते हैं, और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ चर्चा करना और संपर्क बनाए रखना जारी रखते हैं, जिसका लक्ष्य भविष्य में किसी बिंदु पर अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट को फिर से शुरू करना है।"
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के सरकार में आते ही महिला क्रिकेट को बंद करवा दिया गया था और इसी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने पुरुष टीम के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इंकार कर दिया था। वहीं, हाल ही में अफगानिस्तान की 17 महिला खिलाड़ियों ने आईसीसी से ऑस्ट्रेलिया में रिफ्यूजी टीम बनाने के लिए मदद भी मांगी। अब देखना होगा कि इस मामले में आईसीसी की तरफ क्या प्रतिक्रिया आती है।