क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस सप्ताह आधिकारिक रूप से ऐलान कर देगा कि अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच नहीं खेला जाएगा। क्रिकेट तस्मानिया ने इस बारे में बताया है। अब तक मुकाबले को रद्द करने को लेकर खबरें सामने जरुर आई हैं लेकिन आधिकारिक रूप से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मैच 27 नवंबर को होबार्ट में शुरू होना था, जिससे कप्तान टिम पेन को अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट खेलने का मौका मिलना था। तालिबान के अफगानिस्तान पर अधिकार करने से टेस्ट मैच को लेकर भी संदेह पैदा हो गया था। मुकाबला रद्द होने की कई खबरें आई थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अफगानिस्तान की स्थिति पर आईसीसी द्वारा कॉल करने की प्रतीक्षा करने के बजाय इस महीने की शुरुआत में यह स्पष्ट कर दिया कि वह टेस्ट से बाहर होने के लिए तैयार है। हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि अफगानिस्तान में अगर महिला क्रिकेट को सपोर्ट नहीं किया जाता है, तो उनके पास कोई विकल्प नहीं है लेकिन वे निर्धारित टेस्ट मैच में अफगानिस्तान पुरुष टीम की मेजबानी नहीं करेंगे।
यह टेस्ट मुकाबला पिछले साल ही खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसका आयोजन टाल दिया गया था। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज को लेकर भी बातचीत कर रहा है। इंग्लिश खिलाड़ियों ने लम्बे बायो बबल और क्वारंटीन को लेकर शिकायत की थी। ऑस्ट्रेलिया में जाने के बाद क्वारंटीन और बबल में कुछ छुट देने का आग्रह खिलाड़ियों ने किया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरे से सम्बंधित प्लान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को भेजा है, हालांकि इस प्लान में किन बातों का जिक्र किया गया है यह साफ़ नहीं है। मुख्यतः बायो बबल ही एक अहम मुद्दा था इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बारे में ही कुछ अहम जानकारी इसमें दी गई होगी।