दक्षिण अफ्रीका की टीम ब्रिस्बेन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ चार दिवसीय वॉर्म-अप मैच (CAU vs SA) खेल रही है। मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 347 रनों पर खत्म हुई, जिसके जवाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने 226 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका को 121 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक अफ्रीकी टीम ने बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए थे और उनकी बढ़त 130 रनों की हो गई है।
पहले दिन के स्कोर 335/7 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 12 रनों के अंदर तीन विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मैथ्यू कुहनेमन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं लॉरेंस नील-स्मिथ ने तीन विकेट लिए।
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 25 के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। यहाँ से कैम्पबेल केलावे (105*) ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाया। केलावे ने विकेटकीपर जेक डोरन (78) के साथ पांचवें विकेट के लिए 143 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाई थी। हालाँकि इस साझेदारी के बाद दक्षिण अफ्रीका ने फिर से वापसी की और 58 रनों के अंदर मेजबान टीम के बचे हुए 6 विकेट गिर गए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीडी और गेराल्ड कोट्ज़ी ने तीन-तीन, केशव महाराज ने दो और कगिसो रबाडा एवं मार्को जानसेन ने एक-एक विकेट लिया।
दूसरी पारी में डीन एल्गर 6 और सारेल एरवी 2 रन बनाकर नाबाद थे। मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम तेज़ बल्लेबाजी करके क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के सामने एक मुश्किल चुनौती रखना चाहेगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे (AUS vs SA) पर आई है, जिसका पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से ब्रिस्बेन (गाबा) में ही खेला जाएगा।