ब्रिस्बेन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ चार दिवसीय वॉर्म-अप मैच (CAU vs SA) में दक्षिण अफ्रीका ने काफी बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 121 रनों की बढ़त हासिल की थी और तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक आठ विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 425 रनों की कर ली है।
तीसरे दिन के स्कोर 9/0 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले ही ओवर में झटका लगा और सारेल एरवी सिर्फ 2 बनाकर 9 के ही स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद 77 के स्कोर पर कप्तान डीन एल्गर भी 26 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि रसी वैन डर डुसेन ने शानदार पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने पहले एल्गर के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 और टेम्बा बावुमा (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। वैन डर डुसेन अभाग्यशाली रहे कि शतक नहीं लगा सके और 95 के स्कोर पर आउट हुए।
इसके बाद थ्यूनिस डी ब्रुइन ने खया जोंडो (37) के साथ पांचवें विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी निभाई और उसके बाद टीम को 300 के स्कोर तक भी पहुंचाया। हालाँकि 300 के स्कोर पर डी ब्रुइन 88 रन बनाकर आउट हो गए और अपना शतक नहीं बना सके। चार रनों के अंदर दक्षिण अफ्रीका को तीन झटके लगे और स्कोर 300/5 से 304/8 हो गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI की तरफ से ब्लेक एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं जॉर्डन बकिंघम ने दो विकेट लिए।
मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत के इरादे से उतरेगी, वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI मैच को ड्रॉ कराना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे (AUS vs SA) पर आई है, जिसका पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से ब्रिस्बेन (गाबा) में ही खेला जाएगा।