ब्रिस्बेन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार दिवसीय वॉर्म-अप मैच ड्रॉ रहा। दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन मेजबानों के खिलाफ जीत के लिए 426 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने 58 ओवर में 184/6 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा।
दक्षिण अफ्रीका ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 304/8 पर दूसरी पारी घोषित की। जवाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI की दूसरी पारी में शुरुआत काफी खराब रही और 34 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। यहाँ से कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब (48) ने चौथे विकेट के लिए टीग विली (44) के साथ 60 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को संभाला।
हालाँकि 46 रनों के अंदर दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट लेकर वापसी और मेजबानों का स्कोर 94/3 से 139/6 हो गया। हैंड्सकॉम्ब और विली के अलावा विकेटकीपर जेक डोरन 27 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि इसके बाद पहली पारी में शतक लगाने वाले कैम्पबेल केलावे (34*) ने ब्राइस स्ट्रीट (12*) के साथ सातवें विकेट के लिए 45 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को हार से बचा लिया।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में कगिसो रबाडा ने दो और लुंगी एनगीडी, साइमन हार्मर और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया।
दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे (AUS vs SA) पर आई है, जिसका पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से ब्रिस्बेन (गाबा) में ही खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे टेस्ट और 4 जनवरी से सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी थी, लेकिन SAT20 लीग के कारण दक्षिण अफ्रीका ने उस सीरीज में खेलने से मना कर दिया था और इसी वजह से उस सीरीज के वर्ल्ड कप सुपर लीग के पॉइंट ऑस्ट्रेलिया को मिलेंगे।