एडिलेड में खेला गया ऑस्ट्रेलिया XI और वेस्टइंडीज (CAXI vs WI) के बीच टूर मुकाबला ड्रॉ रहा। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी 251/8 के स्कोर पर घोषित की, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया XI सिर्फ 174 पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 315/5 का स्कोर बनाया और अपनी पहली पारी की बढ़त को मिलाकर 393 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया XI ने 149/5 का स्कोर बनाया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और अपनी पहली पारी 90 ओवर के बाद घोषित कर दी। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल की ओपनिंग जोड़ी ने 54 रन जोड़े। चंद्रपॉल 17 रन बनाकर आउट हुए। किर्क मैकेंजी भी 23 रन बनाकर 100 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। एलिक अथांज़े अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ब्रेथवेट अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और आउट होने से पहले 52 रनों की पारी खेली। केवम हॉज और जस्टिन ग्रीव्स के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिससे वेस्टइंडीज ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया। ग्रीव्स ने 65 और हॉज ने 52 रनों की पारी खेली। केविन सिंक्लेयर 12 और गुडाकेश मोती 8 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे वेस्टइंडीज 250 पार का स्कोर बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया XI की तरफ से लियाम हास्केट ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया XI की शुरुआत अच्छी रही। टिम वार्ड और जेडन गुडविन (18) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। वार्ड ने अर्धशतक जड़ा और 50 रन बनाकर 94 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। यहाँ से विकेटों का पतन शुरू हो गया और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए, जिसमें ब्रैडली होप ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाये। इस तरह पूरी टीम 54.5 ओवर में ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच, अल्ज़ारी जोसेफ और शमर जोसेफ को दो-दो विकेट मिले।
अपनी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने तीसरी ही गेंद पर तेजनारायण चंद्रपॉल का विकेट गंवा दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए। किर्क मैकेंजी और एलिक अथांज़े भी क्रमशः 9 और 15 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि, जोशुआ डा सिल्वा और केवम हॉज ने जबरदस्त पारियां खेली और स्कोर को 200 के पार ले गए। जोशुआ ने 105 और हॉज ने 99 रन बनाये। जस्टीन ग्रीव्स 41 और ज़ाचरी मैक्कास्की 25 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम ने 80 ओवर के बाद अपनी पारी घोषित कर दी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया XI ने अपना पहला विकेट 76 के स्कोर पर गंवाया और ओपनर जेडन गुडविन 33 रन बनाकर आउट हुए। टिम वार्ड भी 39 रन बनाकर चलते बने। टीग वायली 4 और ब्रैडली होप 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। 39वें ओवर में 149 के स्कोर पर जैक क्लायटन (32) के आउट होते ही मुकाबले को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। वेस्टइंडीज की तरफ से केविन सिंक्लेयर ने तीन विकेट लिए।