भारतीय टीम (Indian Team) के दो खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के लिए शनिवार की सुबह एक दुःख भरी खबर आई जब उनके पिता का निधन हो गया। पांड्या प्रदर्श के पिता को कार्डिएक अरेस्ट हुआ और उन्हें बचाया नहीं जा सका। दोनों भाइयों के लिए यह एक बेहद आघात पहुँचाने वाली खबर रही। क्रुणाल पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बड़ौदा टीम के साथ थे और वह खबर मिलते ही तुरंत बायो बबल छोड़कर घर के लिए रवाना हो गए। कई बार हार्दिक और क्रुणाल को अपने पिता के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालते हुए देखा गया था। विराट कोहली सहित क्रिकेट जगत से पांड्या ब्रदर्स के लिए संवेदनाओं के मैसेज ट्विटर पर किये गए।
(विराट कोहली ने लिखा कि यह ह्रदय विदारक घटना है, मैंने उनके पिता से कुछ मौकों पर बात की थी वह हँसमुख और फुल लाइफ वाले इन्सान थे, उनकी आत्मा को शांति मिले, दोनों पांड्या भाइयों को उन्होंने मजबूत रहने के लिए कहा)
(इरफ़ान पठान ने कहा कि अंकल से पहली बार मोतीबाग में मिलने की घटना याद है, वह अपने बेटों के अच्छे क्रिकेट खेलने के लिए फोकस थे. परिवार को पेरी संवेदनाएँ)
(सचिन तेंदुलकर ने भी घटना को दुखद बताते हुए संवेदना प्रकट की)
(युवराज ने दोनों भाइयों को स्ट्रोंग रहने की सलाह देते हुए संवेदना प्रकट की)