हाल ही में इंग्लैंड दौरे (ENG vs IND) से वापस लौटी भारतीय टीम अगले साल एक बार फिर इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम को सीमित ओवरों की सीरीज तथा एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। भारतीय टीम के इस दौरे पर आने से पहले आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड (Cricket Ireland) ने बीसीसीआई (BCCI) से खास अनुरोध किया है। उन्होंने इस दौरे के पहले बीसीसीआई से भारतीय टीम के अभ्यास मैचों को आयरलैंड में कराने का अनुरोध किया है।
स्पोर्ट्सकीड़ा के करीबी सूत्रों के मुताबिक इस बात की पुष्टि हुयी। सूत्र ने कहा,
क्रिकेट आयरलैंड ने बीसीसीआई से संपर्क किया है और अनुरोध किया है कि वे भारत के अभ्यास मैचों को आयरलैंड में आयोजित करवाने की योजना बनाएं। इससे आयरिश क्रिकेट को प्रगति करने में अहम मदद मिलेगी, इसको लेकर बोर्डों के बीच बातचीत चल रही है। इस चीज को लेकर दोनों बोर्ड के बीच टी20 वर्ल्ड कप के पहले मीटिंग हो सकती है।
भारतीय टीम अगले साल करेगी इंग्लैंड का दौरा
2021 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए दौरा किया था लेकिन सीरीज का आखिरी मैच कोरोना के खतरे की वजह से स्थगित कर दिया गया था, जो कि अब अगले साल जुलाई में खेला जाएगा। भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट, तीन टी20 और तीन ही वनडे मैच खेलेगी। यह टेस्ट पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा माना जायेगा और भारतीय टीम को 2-1 से बढ़त प्राप्त है।
दौरे की शुरुआत एकमात्र टेस्ट से होगी जो कि 1-5 जुलाई के बीच एजबेस्टन में खेला जाएगा। टी20 सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से साउथैम्पटन में होगी तथा वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। दोनों ही टीमें सीमित ओवरों के प्रारूप में जबरदस्त खिलाड़ियों से भरी हुयी हैं, ऐसे में दर्शकों को सीरीज के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।