KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने आईपीएल 2024 (IPL) में केकेआर के खिलाफ टीम को मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन लगातार हाई-स्कोरिंग मुकाबलों को लेकर चिंता जताई है। सैम करन ने कहा कि क्रिकेट अब बेसबॉल बन गया है।
दरअसल आईपीएल के इस सीजन कई मैचों में 250 से ज्यादा के स्कोर बन चुके हैं। इस सीजन जितने 250 रन बने हैं, उतने तो आईपीएल के पिछले 16 साल में नहीं बने थे। केकेआर और पंजाब किंग्स के मैच में भी दोनों टीमों ने 250 से ज्यादा रन बनाया। पंजाब किंग्स ने केकेआर के 262 रनों के टार्गेट को आसानी से चेज कर लिया।
सैम करन ने पंजाब किंग्स की जीत को लेकर दी प्रतिक्रिया
मैच के बाद बातचीत के दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे इस जीत से काफी ज्यादा खुशी हो रही है। हालांकि क्रिकेट अब बेसबॉल में तब्दील हो रहा है। हमारे लिए कुछ हफ्ते काफी मुश्किलों भरे रहे लेकिन इस मैच में हमने इतना बड़ा टोटल चेज कर दिखाया। जॉनी बेयरेस्टो के लिए मुझे खुशी हो रही है। उन्होंने बेहतरीन पारी खेली। शशांक सिंह हमारे लिए टूर्नामेंट की खोज रहे हैं। आशुतोष भी उसी तरह से हैं। मुझे हर किसी पर गर्व है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इडेन गार्डेन में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेकआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद वो ये मुकाबला हार गए। पंजाब किंग्स ने 18.4 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया। टी20 इतिहास में ये सबसे बड़ा रन चेज है।
पंजाब किंग्स की तरफ से जॉनी बेयरेस्टो ने जबरदस्त शतक लगाया। उन्होंने 48 गेंद पर 8 चौके और 9 छक्के की मदद से 108 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद पर 54 रन बनाए। वहीं शशांक सिंह ने 28 गेंद पर 2 चौके और 8 छक्के की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली।