ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी में अजीब तरीके से रनआउट हुए बल्लेबाज
इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर विकेटों के बीच दौड़ लगाने में एक अजीब किस्म की अराजकता और अव्यवस्था देखने को मिल रही है। अबू धाबी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली गेंद के सीमा रेखा के छूने की गलतफहमी के चलते रन आउट हो गए। सोशल मीडिया पर भी अजहर के इस तरह रन आउट होने का खूब मज़ाक उड़ाया गया। इसके बाद इसी अजीब ढंग से एक और रन आउट ऑस्ट्रेलियाई धरती पर देखने को मिला है।
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 373 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराया
पाकिस्तान ने अबू धाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 373 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया। पाकिस्तान की पहली पारी के 282 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 400/9 के स्कोर पर पारी घोषित की और 538 रनों के असंभव से लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 164 रन बनाकर ढेर हो गई। रनों के लिहाज़ से पाकिस्तान की यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। मोहम्मद अब्बास को दो मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान खवाजा ने सबसे ज्यादा 229 रन बनाये।
आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय
1 भारत - 116
2 दक्षिण अफ्रीका - 106
3 इंग्लैंड - 105
4 न्यूजीलैंड - 102
5 ऑस्ट्रेलिया - 102
6 श्रीलंका - 97
7 पाकिस्तान - 95
8 वेस्टइंडीज - 76
9 बांग्लादेश - 67
10 ज़िम्बाब्वे - 2