क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 19 अक्टूबर, 2018

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी में अजीब तरीके से रनआउट हुए बल्लेबाज

इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर विकेटों के बीच दौड़ लगाने में एक अजीब किस्म की अराजकता और अव्यवस्था देखने को मिल रही है। अबू धाबी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली गेंद के सीमा रेखा के छूने की गलतफहमी के चलते रन आउट हो गए। सोशल मीडिया पर भी अजहर के इस तरह रन आउट होने का खूब मज़ाक उड़ाया गया। इसके बाद इसी अजीब ढंग से एक और रन आउट ऑस्ट्रेलियाई धरती पर देखने को मिला है।


पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 373 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराया

पाकिस्तान ने अबू धाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 373 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया। पाकिस्तान की पहली पारी के 282 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 400/9 के स्कोर पर पारी घोषित की और 538 रनों के असंभव से लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 164 रन बनाकर ढेर हो गई। रनों के लिहाज़ से पाकिस्तान की यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। मोहम्मद अब्बास को दो मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान खवाजा ने सबसे ज्यादा 229 रन बनाये।


आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय

1 भारत - 116

2 दक्षिण अफ्रीका - 106

3 इंग्लैंड - 105

4 न्यूजीलैंड - 102

5 ऑस्ट्रेलिया - 102

6 श्रीलंका - 97

7 पाकिस्तान - 95

8 वेस्टइंडीज - 76

9 बांग्लादेश - 67

10 ज़िम्बाब्वे - 2

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications