पाकिस्तान ने अबू धाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 373 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया। पाकिस्तान की पहली पारी के 282 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 400/9 के स्कोर पर पारी घोषित की और 538 रनों के असंभव से लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 164 रन बनाकर ढेर हो गई। रनों के लिहाज़ से पाकिस्तान की यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है।
तीसरे दिन के स्कोर 47/1 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे दिन चाय के बाद 49.4 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मार्नस लैबुशेन ने सबसे ज्यादा 43 रनों का योगदान दिया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 45 ओवर में 155/7 हो चुका था। पहले सत्र में आरोन फिंच (31) के साथ दूसरे विकेट की साझेदारी में 60 रन जोड़ने के बाद ट्रैविस हेड 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके तुरंत बाद मिचेल मार्श 5 और कप्तान टिम पेन खाता खोले बिना आउट हो गए। मार्नस लैबुशेन ने छठे विकेट के लिए मिचेल स्टार्क (28) के साथ 67 रन जोड़े, लेकिन स्टार्क के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं दिया और 145/5 से स्कोर लंच तक 155/7 पहुंचा और उसके बाद 164/9 के स्कोर के साथ पारी समाप्त हुई। चोटिल होने के कारण उस्मान खवाजा बल्लेबाजी करने नहीं आ सके और उन्हें 'एब्सेंट हर्ट' घोषित किया गया।
पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले मैन ऑफ़ द मैच मोहम्मद अब्बास ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट लिए। उनके अलावा यासिर शाह ने तीन और मीर हमज़ा ने एक विकेट लिया।
मोहम्मद अब्बास को दो मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान खवाजा ने सबसे ज्यादा 229 रन बनाये।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान: 282 एवं 400/9
ऑस्ट्रेलिया: 145 एवं 164