क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 20 फरवरी 2018

ICC एकदिवसीय रैंकिंग: विराट कोहली 900 अंकों तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका-भारत और अफ़ग़ानिस्तान-ज़िम्बाब्वे एकदिवसीय सीरीज के बाद हालिया एकदिवसीय रैंकिंग जारी कर दी गई है। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में तीन शतक की मदद से 558 रन बनाने वाले वाले कोहली रैंकिंग में 900 अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 887 अंकों (vs ज़िम्बाब्वे 1998) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा एबी डीविलियर्स के बाद कोहली टेस्ट और एकदिवसीय, दोनों में 900 अंक हासिल करने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने।


ICC एकदिवसीय रैंकिंग: जसप्रीत बुमराह और राशिद खान बने नए नम्बर एक गेंदबाज

भारत के जसप्रीत बुमराह और अफगानिस्तान के राशिद खान 787 अंकों के साथ नए नंबर एक गेंदबाज हैं। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 16 विकेट लेने वाले राशिद खान को 8 स्थान का और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 8 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है। युजवेन्द्र चहल 21 स्थान के जबरदस्त फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव 47 स्थान की जबरदस्त छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।


आईसीसी टीम रैंकिंग: टी20 अंतरराष्ट्रीय
स्थान नाम मैच अंक रेटिंग
1 पाकिस्तान 26 3272 126
2 ऑस्ट्रेलिया 19 2345 123
3 भारत 29 3547 122
4 न्यूजीलैंड 25 2940 118
5 वेस्टइंडीज 22 2538 115
6 इंग्लैंड 21 2402 114
7 दक्षिण अफ्रीका 21 2309 110
8 श्रीलंका 29 2635 91
9 अफ़ग़ानिस्तान 27 2385 88
10 बांग्लादेश 19 1367 72

केविन पीटरसन ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने का समय बताया

इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने का समय बताया है। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान के टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग के बाद खेल को अलविदा कह देंगे। 2013-14 एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद से वे इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे हैं। उस समय इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से बुरी तरह हराया था।


राहुल द्रविड़ को लेकर सुरेश रैना की बड़ी प्रतिक्रिया

सुरेश रैना ने कहा कि मैं जब टीम इंडिया में आया था तब कुछ नहीं जानता था। राहुल द्रविड़ ने बहुत समर्थन किया और उन्होंने मुझे सब सिखाया क्योंकि मैं यूपी से आया था। रैना के अनुसार वह गेंद को मारने के अलावा कुछ नहीं जानते थे लेकिन द्रविड़ ने उनकी हर कदम पर मदद की। रैना ने कहा है कि जब वह रन नहीं बना रहे थे तब इरफ़ान पठान से बोल रहे थे कि मैं कल मैच में नहीं खेलूँगा तब द्रविड़ ने कहा कि फील्डिंग में अच्छा करो।


Vijay Hazare Trophy 2018: दिल्ली की टीम में गौतम गंभीर की वापसी

विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों से पहले दिल्ली के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर टखने की चोट से उबरकर वापस लौट आए हैं। नॉकआउट मैचों की शुरुआत 21 फरवरी से हो रही है। गंभीर के आने से दिल्ली के सेमीफाइनल में जाने के अवसर बढ़ गए हैं। दिल्ली का क्वार्टरफाइनल मैच 22 फरवरी को आन्ध्र प्रदेश के साथ है।


Vijay Hazare Trophy 2018: युसूफ पठान बड़ौदा की टीम से बाहर

विजय हजारे ट्रॉफी में क्वार्टरफाइनल मुकाबलों से पहले बड़ौदा की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम के सीनियर खिलाड़ी युसूफ पठान को टीम से बाहर कर दिया गया है। सौराष्ट्र के खिलाफ 22 फरवरी को होने वाले मुकाबले से पहले बड़ौदा क्रिकेट संघ की तरफ से लिये गए इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है। युसूफ की जगह अक्षय ब्रह्मभट्ट को शामिल किया गया है।


AFGvZIM: अफगानिस्तान ने पांचवें एकदिवसीय में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज 4-1 से जीती

शारजाह में 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 146 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 241 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 32.1 ओवर में सिर्फ 95 रन बनाकर आउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 43 रनों की तेज पारी खेलने के बाद 3 विकेट चटकाए।सीरीज में 16 विकेट लेकर अफगानिस्तान की 4-1 से जीत में अहम योगदान देने वाले राशिद खान को मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।शरफुद्दीन अशरफ मैन ऑफ़ द मैच रहे।


SAvIND: पॉल एडम्स ने भारतीय टीम की मजबूती का कारण दोनों कलाई वाले स्पिनरों को बताया

दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज ने मौजूदा क्रिकेट को गेंदबाजों के पक्ष में बताते हुए कहा कि भारत के लिए यह अच्छी बात है कि चहल और कुलदीप अंतिम ग्यारह में खेल रहे हैं। उन्होंने कलाई के स्पिनर बताते हुए उन्हें अलग तरह के गेंदबाज बताए जो गेंद को बल्लेबाज से दूर रखते हुए सफलता प्राप्त कर रहे हैं। एडम्स ने यह भी कहा कि भारतीय टीम का समन्वय इतना अच्छा है कि वे दोनों स्पिनरों को एक साथ खिला सकते हैं। बाकी टीमें एक साथ दो स्पिनरों को मौका नहीं दे सकती।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications