क्रिकेट न्यूज: दिनभर की बड़ी खबरें- 30 जनवरी 2019 

NZ Vs IND: भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए न्यूज़ीलैण्ड टीम का ऐलान, दो नए खिलाड़ी शामिल

न्यूज़ीलैण्ड ने बुधवार को भारत के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला के लिए टीम का एलान किया है। टीम में डैरिल मिचेल और ब्लैर टिकनेर के रूप में दो नए चेहरों को पहली बार शामिल किया गया है। डैरिल मिचेल एक ऑल राउंडर हैं जबकि ब्लैर टिकनेर तेज गेंदबाजी करते हैं। डैरिल मिचेल को तीनों टी-20 के लिए शामिल किया है, जबकि ब्लैर आखिरी मैच में लोकी फर्ग्युसन का स्थान लेंगे।

NZ vs IND: चौथे वन-डे के लिए भारत और न्यूजीलैंड की संभावित एकादश

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा। सीरीज में भारतीय टीम 3-0 से आगे है। अन्तिम दो मैचों में विराट कोहली नहीं खेलेंगे।उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे। कोहली की अनुपस्थिति में युवा शुबमन गिल अपना डेब्यू कर सकते हैं। जबकि धोनी तीसरे मैच से बाहर होने के बाद वापसी कर सकते हैं। चौथे मैच के लिए जिमी नीशम और टॉड एस्टल को मौका मिल सकता हैं। विराट कोहली की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के खेल देखने लायक रहने वाला है।

NZ v IND, मैच प्रीव्यू: चौथे वनडे मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें ?

पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती तीनों मुकाबले जीतकर 3-0 से अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम को हराना न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगा। टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है और गुरुवार को हैमिल्टन में होने वाले चौथे मैच में उनकी तरफ से कुछ प्रयोग देखने को मिल सकते हैं। मैच का सीधा प्रसारण सुबह 7 बजकर 30 मिनट से अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 3 पर किया जाएगा। मोबाइल आप पर आप हॉटस्टार एप पर जाकर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का सीधा प्रसारण होगा। डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबला देखा जा सकेगा।

Quick Links