भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा। सीरीज में भारतीय टीम 3-0 से आगे है। अन्तिम दो मैचों में विराट कोहली नहीं खेलेंगे।उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे।
अगर भारतीय टीम की बात करें तो उन्होंने कीवी टीम के मुकाबले हर छेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में दिनेश कार्तिक और अम्बाती रायडू ने अच्छी बल्लेबाजी प्रस्तुत की थी। जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की गेंदो का कीवी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नही है। प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से उपयोगिता सिद्ध की है। कोहली की अनुपस्थिति में युवा शुबमन गिल अपना डेब्यू कर सकते हैं। जबकि धोनी तीसरे मैच से बाहर होने के बाद वापसी कर सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ न्यूज़ीलैण्ड की टीम पूरी श्रृंखला में खुद को साबित करने में नाकामयाब रही है। विश्वकप से पहले उनकी योजनायें सवालों के घेरे में दिखती है। कीवी बल्लेबाजी क्रम, विलियमसन और रॉस टेलर के इर्द गिर्द घूमता नजर आता है। उनके सलामी बल्लेबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहें हैं। दूसरी तरफ उनके गेंदबाजों ने भी निराश किया है। यही कारण है भारत सीरीज में 3-0 से आगे है। चौथे मैच के लिए जिमी नीशम और टॉड एस्टल को मौका मिल सकता हैं। विराट कोहली की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के खेल देखने लायक रहने वाला है।
दोनों टीमों की संभावित एकादश
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, टॉड एस्टल / माइकल हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
इंडिया: रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, शुबमन गिल, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक / एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी / मोहम्मद सिराज
Get Cricket News In Hindi Here.