युवराज सिंह ने दोबारा क्रिकेट शुरू करने का सही समय बताया

युवराज सिंह 
युवराज सिंह 

कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी पूरे विश्व में लॉक डाउन की स्थिति है। इस वायरस के कारण सब कुछ बंद है, जिसमें क्रिकेट भी शामिल है। हालांकि, हालात कब सही होंगे इस बारे में किसी को कोई अंदाजा नहीं है। वहीं कई क्रिकेट बोर्ड इस कोशिश में लगे हुए हैं कि जब स्थिति थोड़ी काबू में आए तो वो खाली स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन करवा सके। लेकिन इस सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को लगता है कि क्रिकेट की शुरूआत तभी होनी चाहिए जब महामारी पूरी तरह से खत्म हो जाए।

युवराज सिंह ने बीबीसी पर ‘द दूसरा’ पॉडकास्ट में कहा,'मेरी निजी राय है कि पहले अपने देश और दुनिया को कोरोना वायरस से बचाना है। इसे पूरी तरह से खत्म करना होगा क्योंकि अगर यह बढ़ता रहा तो खिलाड़ी मैदान पर जाने से, ड्रेसिंग रूम या चेंजिंग रूम में जाने से भी डरेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है। ऐसे में अगर खिलाड़ी वायरस के बारे में सोचेंगे तो उनके खेल पर इसका असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़े- रिटायर हो चुके हैं 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो अपने करियर में आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए

साल 2011 में भारतीय टीम को विश्व कप दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, 'खिलाड़ी किसी भी देश या क्लब के लिए खेले, उस पर काफी दबाव रहता है। ऐसे में कोरोना वायरस का डर लेकर वह खेलना नहीं चाहेगा।' युवराज ने आगे कहा,'जब आप दस्ताने पहनकर उतरेंगे, पसीना बह रहा है और आप बल्लेबाजी कर रहे हैं। आपका केला खाने का मन है लेकिन किसी और के हाथ में केला है तो आप सोचेंगे कि नहीं, मुझे नहीं खाना चाहिए।'

युवराज सिंह ने अपनी राय रखते हुए कहा,'आप खेलते समय इस तरह के सवालों से बचना चाहेंगे। आपका ध्यान खेल पर होना चाहिए। यह मेरी राय है। इस पर लोग अपनी राय रख सकते हैं।'

Quick Links