विराट कोहली वर्तमान में भारत के सबसे बढ़िया बल्लेबाज है। वह अपनी बैटिंग के साथ ही बढ़िया कप्तानी अभी करते हैं। विराट ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ पहला इंटरनेशनल मैच खेला था और इतने सालों में इस बल्लेबाज ने काफी सुधार किया है।
पिछले कुछ सालों में 'द रन मशीन' ने ढेरों रन बनाए हैं और वह तीनों फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। साल 2019 भी विराट के लिए खास रहा। उन्होंने इस साल तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए कुल 2455 रन बनाए है।
यह भी पढ़े: युसूफ पठान को आईपीएल के लिए नहीं खरीदने पर इरफ़ान पठान का भावुक बयान
विराट ने अपना अंतिम मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 85 रन बनाए थे। दरअसल, रोहित शर्मा ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 2442 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के साथ मैच में उन्होंने रोहित शर्मा के 2442 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
विराट कोहली ने इस साल टेस्ट में 11 परियों में 608 रन बनाए। इस दौरान उनका एवरेज 67.6 का रहा और वह 2 शतक लगा पाए। इसके अलावा विराट ने ODI की 25 परियों में 1377 रन बनाए। वह ODI में 5 शतक लगाने में सफल रहे।
टी20 में भी भारतीय कप्तान का प्रदर्शन शानदार था। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल की 10 परियों में 466 रन बनाए और उनका औसत 77 रन का रहा है। वह 2019 में टी20 मैचों में 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। विराट का इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। उम्मीद करते हैं कि 2020 में भी वह अच्छी फॉर्म बरकरार रखे।