Cricket Record - टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे कम रन पर ऑल आउट होने वाली 3 टीमें 

Gunjan
ऑकलैंड क्रिकेट ग्राउंड
ऑकलैंड क्रिकेट ग्राउंड

2. दक्षिण अफ्रीका

इंग्लैंड - दक्षिण अफ्रीका
इंग्लैंड - दक्षिण अफ्रीका

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी दक्षिण अफ्रीका की टीम है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185/10 रन बनाए। जबकि दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 93 रनों पर सिमट गई, और इंग्लैंड ने 92 रनों की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 226 रन और जोड़े और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन पूरी अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 30 रनों पर ऑलआउट हो गई।

1. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड टीम

टेस्ट फॉर्मेट में अब तक एक पारी में सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। मार्च 1955 में अपने घरेलू मैदान ऑकलैंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी में महज 26 रनों पर सिमट गई थी। मैच में अपनी पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 200/10 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए।

अपनी पहली पारी में इंग्लैंड ने 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली और न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 26 रनों पर समेट दिया। इंग्लैंड ने इस मैच में न्यूजीलैंड को एक पारी व 20 रनों से मात दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता