Cricket Records: एक साल में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज

पाकिस्तान के सईद अजमल
पाकिस्तान के सईद अजमल

2.सईद अजमल (वर्ष 2013 में 62 विकेट)

सईद अजमल
सईद अजमल

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ज्यादातर अपनी गेंदबाजी के लिए जानी जाती रही है। पाकिस्तान से निकले के बेहतरीन स्पिनरों में एक नाम सईद अजमल का भी है। उन्होंने वर्ष 2013 में 20.45 के औसत और 29.6 की स्ट्राइक रेट से 33 मैचों में कुल 62 विकेट झटके । वर्ष 2013 में उनका इकोनॉमी रेट मात्र 4.13 का रहा और इस वर्ष उन्होंने दो बार पारी में 4 विकेट और एक बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।

1. सकलैन मुश्ताक (वर्ष 1997 में 69 विकेट)

पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक
पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक

पूर्व पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सकलैन मुस्ताक के नाम एक वर्ष में एकदिवसीय मैचो में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने वर्ष 1997 में 18.73 के औसत और 27.3 की स्ट्राइक रेट से 36 मैचों में 69 विकेट झटके और उस वर्ष उनका इकॉनमी रेट 4.11 का रहा।

Quick Links