4. एबी डीविलियर्स
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। डिविलियर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए द. अफ्रीका की जीत में 59 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 82.77 की औसत से 2566 रन बनाए हैं जिसमे 5 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है। सफल रन चेस में डीविलियर्स का उच्चतम स्कोर नाबाद 136 रन रहा है।
3. माइकल बेवन
माइकल बेवन के नाम से आजकल के ज्यादातर क्रिकेट प्रशंसक वाकिफ नहीं होंगे लेकिन इस मामले में उनका औसत ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा है।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज बेवन का लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की जीत में 86.25 की औसत से 1725 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 12 अर्धशतक जमाये हैं और उनका उच्चतम स्कोर 107 रन रहा है।
Edited by Naveen Sharma