3. शॉन टैट (ऑस्ट्रेलिया)
हमारी इस सूची में तीसरे स्थान पर भी शॉन टैट हैं। अपने करियर की दूसरी सबसे तेज गेंद टैन ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले एकदिवसीय मुकाबले में फेंकी थी, जिसकी गति 161.1 किमी/घंटा दर्ज की गई थी। उन्होंने अपने वनडे करियर में 35 मैच खेले, जिसमें 5.19 के इकॉनमी रेट से 62 विकेट हासिल किये।
2. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)
90 के दशक के क्रिकेट फैंस से अगर आप पूछोगे कि उनका सबसे पसंदीदा तेज गेंदबाज कौन है तो वो यकीनन ब्रेट ली का नाम लेंगे। ब्रेट ली उस दशक के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हुआ करते थे। उनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज संभल कर खेलने में विश्वास करते थे।
ब्रेट ली ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले एकदिवसीय मैच में डाली थी। उस गेंद की स्पीड 161.1 किमी/घंटा थी। ब्रेट ली ने अपने वनडे करियर में 221 मैच खेलते हुए 380 विकेट लिए थे, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 4.76 का रहा था।
1. शोएब अख्तर (पाकिस्तान)
क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है। ये गेंद अख्तर ने 161.3 किमी/घंटा की स्पीड से वर्ल्ड कप 2003 में इंग्लैंड के विरुद्ध डाली थी। अख्तर का ये रिकॉर्ड पिछले 16 सालों से अटूट है। अख्तर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 163 एकदिवसीय मुकाबलों में 4.76 के इकॉनमी रेट से 247 विकेट झटके थे।