#6. राहुल द्रविड़
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा था। द्रविड़ ने अपने करियर में 48 शतक, 146 अर्द्धशतक और 270 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 24,208 रन बनाए। टेस्ट मैचों में द्रविड़ ने 36 शतकों और 63 अर्द्धशतकों के साथ 13,288 रन बनाए, वहीं 344 वनडे में उनके नाम 12 शतक और 83 अर्धशतकों की मदद से 10,889 रन हैं। इसके अलावा द्रविड़ ने अपने खेले एकमात्र टी-20 मैच में 31 रन बनाए।
#5. जैक्स कैलिस
1990 और 2000 के दशक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 62 शतकों और 149 अर्द्धशतकों के साथ 25,534 रन बनाए। कैलिस ने 45 शतक और 58 अर्द्धशतकों के साथ 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन बनाए।
328 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 11,579 रन बनाए हैं जिसमें 17 शतक और 86 अर्धशतक शामिल हैं। कैलिस ने 25 टी20 में पांच अर्द्धशतकों के साथ 666 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी के अलावा कैलिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 577 विकेट भी लिए हैं।