#4. महेला जयवर्धने
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने इस सूची में नंबर चार पर हैं। जयवर्धने ने अपने करियर में 54 शतकों और 136 अर्द्धशतकों के साथ कुल 25,957 रन बनाए। जयवर्धने ने 149 टेस्ट मैचों में 34 शतक और 50 अर्द्धशतकों के साथ 11,814 रन बनाए हैं, जबकि 448 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 19 शतक और 77 अर्द्धशतकों समेत 12,650 रन बनाए। इसके अलावा, जयवर्धने ने 55 टी20 मैचों में 1,493 रन बनाए हैं।
#3. रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक और 146 अर्द्धशतकों के साथ 27,483 रन बनाए। पोंटिंग ने 168 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 41 शतक और 62 अर्द्धशतकों के साथ 13,378 रन बनाए। इसके अलावा इस चैंपियन बल्लेबाज ने 375 वनडे भी खेले जिसमें उन्होंने 30 शतकों और 82 अर्धशतकों के साथ कुल 13,704 रन बनाए। अपने टी20 करियर में पोंटिंग ने 17 मैचों में 401 रन बनाए थे।