#2. आलराउंडर बल्लेबाजों की भरमार
इस बार के विश्वकप में बांग्लादेश के पास कई ऐसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो एक बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं और एक अच्छा और लंबा बल्लेबाजी क्रम किसी भी टीम के लिए अच्छा माना जाता है। पिछले कुछ सालों में ऐसा देखा भी गया है कि बल्लेबाजी के दम पर ज्यादातर टीमों ने जीत दर्ज की है।
बांग्लादेश के पास शाकिब अल हसन, महमदुल्लाह रियाद और सौम्य सरकार जैसे जबरदस्त बल्लेबाज मौजूद हैं। यह खिलाड़ी गेंद से भी कमाल करने में सक्षम हैं। इन तीनों आलराउंड खिलाड़ियों के दम पर बांग्लादेशी टीम आठ बल्लेबाजों और तीन गेंदबाज खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है। विश्वकप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में बांग्लादेश इतने ज्यादा बल्लेबाजों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है और अपने सपने को सच कर नया कीर्तिमान रच सकती है।