#2. ऑस्ट्रेलिया
![à¤à¤¸à¥à¤à¥à¤°à¥à¤²à¤¿à¤¯à¤¾](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/61ac9-15591112083514-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/61ac9-15591112083514-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/61ac9-15591112083514-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/61ac9-15591112083514-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/61ac9-15591112083514-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/61ac9-15591112083514-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/61ac9-15591112083514-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/61ac9-15591112083514-800.jpg 1920w)
ऑस्ट्रेलिया के लिए 2018 उतना अच्छा साबित नहीं हुआ और उसका कारण था की उनके दो प्रमुख बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ बॉल टैंपरिंग विवाद की वजह से निलंबित थे। हालांकि अब दोनों के निलंबन की अवधि समाप्त हो गयी है और दोनों विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापस लौट आये हैं।
वॉर्नर और स्मिथ का फॉर्म भी काफी अच्छा दिख रहा है। जहाँ वॉर्नर ने आईपीएल में 600 के करीब रन बनाये थे, वही स्मिथ ने विश्व कप से पहले खेले गए ऑस्ट्रेलिया के पहले वार्म उप मैच में एक शानदार शतक लगा कर अपने फॉर्म में होने का प्रमाण दे दिया हैं।
वॉर्नर और स्मिथ के अलावा भी ऑस्ट्रेलिया के पास कुछ विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं, जैसे की कप्तान आरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस। अगर ये सभी बल्लेबाज़ विश्व कप में फॉर्म में रहे हैं तो ऑस्ट्रेलिया भी 500 के स्कोर को पार करने की काबिलियत रखती है।