#3 इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम पिछले विश्व कप में लीग स्टेज से ही बाहर हो गयी थी और उसके बाद उन्होंने अपने एकदिवसीय क्रिकेट खेलने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया। जहाँ पहले वो ठोस और तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज़ों को तरजीह दिया करते थे, अब उनकी टीम में ज्यादातर वैसे बल्लेबाज़ शामिल हैं जो शक्तिशाली शॉट्स लगा सकते हैं और तेज़ गति से रन बना सकते हैं। अपने खतरनाक बल्लेबाज़ी क्रम के दम पर ही इंग्लैंड आईसीसी रैंकिंग में सबसे ऊँचे स्थान पर काबिज़ हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ विकेट गिरने के बावजूद भी अपनी रन गति पर अंकुश नहीं लगाते हैं और पूरी पारी के दौरान चौके और छक्के ढूंढते रहते हैं। उसका एक बड़ा कारण है उनकी बल्लेबाज़ी में गहराई का होना। उनके बल्लेबाज़ों के अलावा उनके गेंदबाज़ जो निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं वो भी बड़े शॉट्स खेलने में सक्षम हैं।यही कारण है की इंग्लैंड विश्व में 500 रन बनाने की सबसे प्रबल दावेदार हैं |