#4 वेस्टइंडीज
एक समय था जब 70 के दशक में वेस्ट इंडीज दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती थी। लेकिन उनके क्रिकेट का ग्राफ पिछले 20 -25 सालो में काफी नीचे आया है और दो साल पहले तो आलम ये था की वो इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाए थे।
पिछले कुछ महीनो में जैसन होल्डर की कप्तानी में वेस्ट इंडीज की क्रिकेट में काफी सुधार आया है। हालांकि वेस्ट इंडीज को अभी भी एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया की सशक्त टीमों में से एक नहीं गिना जाता और वो आगामी विश्व कप जीतने के एक प्रमुख दावेदार नहीं हैं, पर उनकी टीम में शक्तिशाली बल्लेबाज़ों की भरमार है।
चाहे क्रिस गेल की बात करें या एविन लुइस की, निकोलस पूरन की बात करें या शिमरॉन हेटमायर की, आंद्रे रसेल की बात करें या कार्लोस ब्रैथवेट की, ये सभी बल्लेबाज़ बॉल को दर्शक दीर्घा में पहुंचाने में माहिर हैं और वेस्टइंडीज के भी आगामी विश्व कप में 500 रन बनाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।