वर्ल्डकप 2019: भारतीय टीम के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करना हमारा लक्ष्य था- मैट हेनरी

मैट हैनरी
मैट हैनरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मैच के हीरो रहे मैट हैनरी ने फाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि टीम ने शुरुआत से ही अच्छी गेंदबाजी की थी, जिससे विपक्षी टीम पर अंत तक दबाव बना रहा। हमने इस बारे में बात की थी कि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के सामने हमारे बहुत सारे प्रश्न थे। सही समय पर उन्हें जवाब देकर सिद्ध कर दिया कि हममें किसी भी टीम को हराने की काबिलियत है।

हैनरी को 37 रन देकर तीन विकेट हासिल करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने कहा कि हमें पता था कि भारत में कई शानदार बल्लेबाज हैं। हमें पहले शीर्ष क्रम को ध्वस्त करना था क्योंकि उसने बीते कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि हम शुरुआत से ही उन पर दबाव बनाए रहे। हम सभी जानते थे कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हमें पता था कि अगर शुरुआत में कुछ मौके बनाते हैं तो परिणाम हमारे पक्ष में आ सकते हैं।

आखिरी में उन्होंने कहा कि हमें पता था कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आउट करने के बाद भी हमारी चुनौती खत्म नहीं हुई है। भारत के पास हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा जैसे विश्वस्तरीय फिनिशर हैं। हमें इस मैच को अच्छे से खत्म करना चाहते थे, ताकि कोई शंका न रहे। हमें उन्हें ऑलआउट करने की जरूरत थी। लॉर्ड्स में फाइनल खेलना मेरे लिए शानदार होगा। अब हम फाइनल को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

मालूम हो कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 240 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत के छह विकेट 92 रनों के स्कोर पर ही गिर गए थे। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 और धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी। दोनों बल्लेबाज भारत को जीत के बेहद करीब ले गए थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links