#1. जॉर्ज बैली:
इस सूची में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान जॉर्ज बैली का नाम बेहद चौंकाने वाला हो सकता है। सभी भारतीय क्रिकेट टीम प्रशंसक यह जान रहे होंगे कि जॉर्ज बैलीने 2013-14 में भारत के खिलाफ 7 मैचों की वनडे सीरीज में कितना शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीरीज में 6 मैच खेलते हुए 95.60 की औसत से 478 रन बनाए थे।
जॉर्ज बैली ने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी भी की थी। यह दूसरी बार हुआ था जब किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को डेब्यू मैच में कप्तानी करने का मौका मिला था।
जॉर्ज बैली वर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे। उन्होंने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 55 रनों का योगदान दिया था। बैली ने इस मैच में कप्तानी भी की थी। इसके बाद माइकल क्लार्क ने उनकी जगह ले ली और इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला।