#1. ऑस्ट्रेलिया (2015):
साल 2015 के वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से मेजबानी किया रहा। यह दूसरी बार था जब इन दोनों पड़ोसी देश वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।
दोनों मेजबान देशों ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में पहुंचे थे। फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। इस मैच को देखने लगभग 93 हजार दर्शक देखने पहुँचे थे।
न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम 7वीं बार फाइनल खेल रही थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 183 रन बनाए। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: 4 टीमें जिसमें 5 या उससे ज्यादा ऑलराउंडर मौजूद हैं
इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (543 रन) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 22 विकेट के साथ संयुक्त रुप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।