गणेश चतुर्थी के मौके पर क्रिकेटर्स ने किये ख़ास पोस्ट, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर समेत कई खिलाड़ी शामिल 

Ankit
गणेश चतुर्थी पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
गणेश चतुर्थी पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

आज गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन लोग घर में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना करते हैं और पूजा करते हैं। इसके बाद 10वें दिन गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। इस अवसर पर क्रिकेट जगत पर भी गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) से लेकर भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) और सुरेश रैना (Suresh Raina) तक ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गणेश जी की तस्वीर को पोस्ट करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत शुभकामनाएँ! ॐ श्री गणेशाय नमः।'

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का भारत से लगाव जगजाहिर है। वह कई भारतीय त्यौहारों की मंगलकामनाएं सोशल मीडिया से देते रहते हैं। उन्होंने इस गणेश चतुर्थी में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हाथ जोड़े हुए फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'मेरे सभी दोस्तों को, हैप्पी गणेश चतुर्थी। आपको ढेर सारी खुशियाँ, ढेर सारी शुभकामनाएँ।'

मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें गणेश जी की तस्वीर की पीछे उनकी आरती सुनाई दे रही है।

इस समय एशिया कप में हिस्सा ले रहे रविंद्र जडेजा ने भी पोस्ट लिखकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, 'सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। हम सब पर परमात्मा की कृपा बनी रहे। मोदक का आनंद लें और धन्य रहें।'

भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ट्वीट करके लिखा, सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत शुभकामनाएं! विघ्नहर्ता हमारे जीवन से सभी बाधाओं को दूर करे और हमें अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों का आशीर्वाद दे।'

हरभजन सिंह ने इस अवसर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''श्री गणेश चतुर्थी' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता, भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि आपको सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें।'

विराट कोहली और ऋषभ पंत ने भी अपने-अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं।

पंत और कोहली की इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉट
पंत और कोहली की इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉट

दिनेश कार्तिक ने भी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामाएं दी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar