वे क्रिकेटर जिन्होंने मौत को बहुत करीब से देखा है
2) मुथैया मुरलीधरन- सूनामी की चपेट में आने से बचे
मुथैया मुरलीधरन विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। टेस्ट क्रिकेट में वो 800 विकेट लेने वाले आज भी दुनिया के पहले गेंदबाज हैं।आपको याद दिला दें कि साल 2004 में दक्षिण भारत के तटीय इलाकों और श्रीलंका के कुछ हिस्से को सुनामी ने अपनी चपेट में ले लिया था।
यह श्रीलंकाई खिलाड़ी अपने परिवार के साथ गॉल (श्रीलंका) का ही रुख कर रहे थे। यह वही इलाका था जिसे समुद्री लहरों के कारण सबसे अधिक नुकसान पहुंचा था। मुरलीधरन का ये भी कहना था कि वो एक चैरिटी इवेंट में जा रहे थे, रास्ते में ही एक बस जिसमें करीब पचास बच्चे थे, वो बस इन लहरों में कहाँ खो गई किसी को पता ही नहीं चला।
Advertisement