वे क्रिकेटर जिन्होंने मौत को बहुत करीब से देखा है

yuvraj singh

1)पूरी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुआ आतंकी हमला

ajantha mendis

यह बात किसी एक खिलाड़ी की नहीं बल्कि पूरी टीम की हो रही है। करीब दस साल(2009) पहले की बात है जब श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। 3 मार्च 2009 को श्रीलंकाई खिलाड़ी बस से लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम का रुख कर रहे थे। तभी बारह हथियारबंद आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया।

हमले में श्रीलंकाई टीम के 6 खिलाड़ी घायल हुए, 6 पाकिस्तानी पुलिसकर्मी और दो मासूमों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी। जांच में पाया गया कि बारह आतंकी लिबर्टी स्क्वायर के पास छिपे हुए थे और बस के आने का इंतज़ार कर रहे थे।

दौरा यहीं रोक दिया गया और मेहमान टीम को अगली ही फ्लाइट से स्वदेश भेज दिया गया। चोटिल हुए खिलाड़ियों में थिलन समरवीरा, अजंता मेंडिस, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, चामिंडा वास, थरंगा परणविताना और सुरंगा लकमल शामिल थे।

Quick Links