पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज ने संन्‍यास लेने का बना लिया था मन, आलोचनाओं से हो गए थे परेशान 

Afghanistan v Pakistan - DP World Asia Cup
हारिस रउफ ने दोबारा क्रिकेट पर ध्‍यान लगाने का फैसला किया

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के टीम निदेशक मोहम्‍मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) के टेस्‍ट सीरीज से नाम वापस लेने के फैसले की जमकर आलोचना की थी। दौरे से पहले मीडिया से बातचीत में हफीज ने रउफ की शुरुआती झिझक और फिर बदलाव के फैसले की जानकारी दी थी।

स्‍थानीय मीडिया में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि हारिस रउफ इस आलोचना से काफी निराश थे और एक समय उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने का मन बना लिया था। हालांकि, दोस्‍तों के साथ सलाह-मशविरा के बाद उन्‍होंने अपना फैसला बदला और दोबारा क्रिकेट पर ध्‍यान लगाना शुरू किया।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हारिस रउफ की अविश्‍वसनीय गति की पहचान करने वाले पूर्व निदेशक मिकी आर्थर ने 2023 वर्ल्‍ड कप के दौरान पेसर को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जुड़ने के लिए मनाया था। आर्थर ने रउफ को महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी करार देते हुए कहा था कि ऑस्‍ट्रेलिया में उनका टेस्‍ट मैच खेलना जरूरी है। आर्थर के प्रयासों के बावजूद रउफ ने लगातार इस प्रस्‍ताव को ठुकराया। रउफ ने अपने फर्स्‍ट-क्‍लास क्रिकेट के अनुभव और चोटिल होने की चिंता को व्‍यक्‍त किया।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि वर्ल्‍ड कप 2023 के दौरान 30 वर्षीय गेंदबाज ने टीम प्रबंधन को अपनी फिटनेस चिंता के बारे में चेताया था। रउफ ने अपने मौजूदा फिटनेस स्‍तर के बारे में अवगत कराते हुए टेस्‍ट मैच के दौरान आने वाली चुनौतियों का ध्‍यान दिलाया और कहा कि उनका अच्‍छी तरह से ख्‍याल रखा जाना चाहिए।

बता दें कि पाकिस्‍तान के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरा काफी निराशाजनक रहा। शान मसूद के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान टीम ने तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 0-3 का क्‍लीन स्‍वीप झेला। पाकिस्‍तान की टीम इस समय न्‍यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वो तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now