दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) की टीम में दोबारा वापसी हो सकती है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा है कि फाफ डू प्लेसी की वापसी के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। वहीं ये भी माना जा रहा है कि डू प्लेसी और लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के कोच रॉब वाल्टर के बीच बातचीत चल रही है।
फाफ डू प्लेसी ने फरवरी 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने टी20 क्रिकेट पर फोकस करने की बात कहते हुए संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि उसके बाद धीरे-धीरे वनडे और टी20 फॉर्मेट से भी उन्हें नजरंदाज कर दिया गया। इस बीच डू प्लेसी ने दुनिया भर की टी20 लीग्स में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम में वापसी नहीं हुई।
फाफ डू प्लेसी की वापसी को लेकर आई प्रतिक्रिया
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने फाफ डू प्लेसी के टीम में वापसी की बात कही है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,
हम हमेशा अपने फ्रीलांस प्लेयर्स के साथ बात करने के लिए तैयार हैं और कोच रॉब भी दोबारा बातचीत में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जो अभी भी तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे रहे हैं लेकिन हमारे पास कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो या तो सफेद गेंद की क्रिकेट खेलते हैं या फिर रेड बॉल की क्रिकेट खेलते हैं। फाफ डू प्लेसी की वापसी को लेकर वर्ल्ड कप से पहले सेलेक्शन पैनल और कोच के साथ बातचीत हुई थी लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला था। एक बोर्ड के लिहाज से हमें देखना होगा कि किस तरह से हम कोई ना कोई तरीका निकाल सकते हैं।
आपको बता दें कि अपने आखिरी टेस्ट मैच के बाद से फाफ डू प्लेसी ने 90 टी20 पारियों में 33.91 की औसत से 2747 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल, पीएसएल, सीपीएल, बीपीएल, बीबीएल और साउथ अफ्रीका टी20 लीग में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान चार शतक भी लगाए। साउथ अफ्रीका टी20 के दौरान डू प्लेसी ने 369 रन बनाए थे और दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।