CSK के गेंदबाज की हुई जमकर धुनाई, लगातार दूसरे मैच में टीम को मिली हार; गंवाई T20I सीरीज

Sri Lanka v India - Source: Getty
Sri Lanka v India - Source: Getty

NZ vs SL 2nd T20I Match Report: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार 30 दिसंबर को खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 45 रन से शानदार जीत हासिल की। इस जीत की मदद से न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे। जवाबी पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 19वें ओवर में 141 रन पर ढेर हो गई। मिचेल हे अपनी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Ad

मुकाबले की शुरुआत में चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। कीवी टीम को पहला झटका 13 के स्कोर पर लगा। रचिन रविंद्र सिर्फ 1 रन ही बना पाए। लेकिन इसके बाद टिम रोबिनसन और मार्क चैपमैन ने कमाल की बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इस जोड़ी को वानिंदु हसरंगा ने तोड़ा।

रोबिनसन 41 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, चैपमैन ने 42 रन का योगदान दिया। ग्लेन फिलिप्स ने 16 गेंदों में 23 रन बनाए। वहीं, मिचेल हे ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 19 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इन पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से हसरंगा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले मथीशा पथिराना ने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 1 विकेट लिया।

जैकब डफी की खतरनाक गेंदबाजी के सामने बेबस दिखे श्रीलंकाई बल्लेबाज

टारगेट का पीछे करते हुए श्रीलंका की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। कुसल मेंडिस और पथुम निसानका की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। कुसल परेरा ने कीवी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 35 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन 97 के स्कोर पर श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा था। ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका आसानी से इस मुकाबले को जीत लेगा। लेकिन जैकब डफी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड की वापसी करवा दी। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। श्रीलंका की टीम 19.1 ओवरों में 141 रन पर सिमट गई।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications