CSK congratulated Ravindra Jadeja anniversary: टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी 'सर जडेजा' यानि रवींद्र जडेजा आज (17 अप्रैल) को अपनी 9वीं मैरिज एनिवर्सरी मना रहे हैं। रविंद्र जडेजाा इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। आज का दिन उनके लिए बहुत खास है, अपने खिलाड़ी का दिन खास बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर उन्हें इस पल की बधाई दी है। आपको दिखाते हैं रविंद्र जडेजा को लेकर सीएसके की यह पोस्ट।CSK ने रविंद्र जडेजा और रिवाबा जडेजा को दी एनिवर्सरी की बधाईआईपीएल फ्रैन्चाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने अहम खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और उनकी वाइफ रिवाबा जडेजा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा की तीन तस्वीरों का एक कोलार्ज शेयर किया है, पहली तस्वीर में रविंद्र जडेजा अपनी वाइफ और बेटी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की ट्रॉफी पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में रविंद्र जडेजा और रिवाबा रोमांटिक पोज देती हुईं नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं रविंद्र जडेजा अपनी वाइफ के साथ चैंपियंस ट्रॉफी को पकड़े हुए पोज दे रहे हैं। फैंस भी इस पोस्ट के जरिए अपने फेवरेट क्रिकेटर को बधाईयां दे रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Post2016 में हुई थी रविंद्र जडेजा और रिवाबा जडेजा की शादीबता दें कि रविंद्र जडेजा ने आईपीएल सीजन के बीच में 17 अप्रैल 2016 को रिवाबा सोलंकी से शादी रचाई थी। दोनों ने राजकोट में भव्य समारोह में शादी रचाई थी। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम निध्याना जडेजा है। शादी के समय रीवा सोलंकी पेशे से इंजीनियर थीं लेकिन राजनीति में रुचि होने के कारण उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली।रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं। जो अपने हरफनमौला खेल के लिए जाने जाते हैं। वहीं उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी विधायक हैं रिवाबा गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंच गई हैं, यह कपल अपने राजशाही अंदाज के लिए भी जाना जाता है, रविंद्र जडेजा को शाही चीजों घुड़सवारी, तलवारबाजी का बेहद शौक है।