इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस खुश नहीं हैं। खबरों के मुताबिक बेन स्टोक्स ने वनडे रिटायरमेंट से वापस आकर इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने का फैसला किया है। सीएसके फैंस को इस चीज से दिक्कत नहीं है। दरअसल बेन स्टोक्स अगले साल होने वाले आईपीएल से अपना नाम वापस ले सकते हैं और इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस काफी नाराज हैं।
बेन स्टोक्स को आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी भारी-भरकम रकम में खरीदा था। हालांकि इंजरी की वजह से वो इस सीजन ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए और अब उनके अगले आईपीएल के बाहर होने की खबरों से सीएसके फैंस काफी नाराज हो गए हैं। उनका कहना है कि स्टोक्स ने सीएसके के साथ धोखा किया है और इसको लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
बेन स्टोक्स को लेकर CSK फैंस ने ट्विटर पर दी प्रतिक्रियाएं
बेन स्टोक्स ने एम एस धोनी से ये सीखा है कि सीएसके में रिटायर कैसे नहीं होना है।
रायडू और स्टोक्स के जाने के बाद सीएसके के पास काफी पैसे बच जाएंगे जिससे वो दो बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं।
जैसा उम्मीद थे बेन स्टोक्स अगले साल आईपीएल से नाम वापस ले सकते हैं और सीएसके के साथ उनका सफर समाप्त हुआ।
बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलने को योग्य नहीं हैं।
सीएसके बिना बेन स्टोक्स के भी जीत सकती है लेकिन इंग्लैंड नहीं जीत पाएगी।
बेन स्टोक्स को खरीदना वैसे भी चेन्नई सुपर किंग्स का एक बहुत ही खराब फैसला था। उनके चक्कर में कई सारे बेहतरीन प्लेयर्स को गंवा दिया। उम्मीद है बदलाव के लिए ज्यादा देर नहीं हुआ है।
बेन स्टोक्स अगले आईपीएल में नहीं खेलेंगे और उनके चक्कर में टीम ने सैम करन और कैमरन ग्रीन को जाने दिया।
बेन स्टोक्स ने टीम को धोखा दिया है। उनसे इस तरह के व्यवहार की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी।