चेन्नई सुपर किंग्स के फील्डिंग कोच ने एम एस धोनी के फिटनेस को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

एम एस धोनी
एम एस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कुछ प्रमुख खिलाड़ी इस वक्त चेन्नई में ही आईपीएल (IPL) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ये खिलाड़ी पिछले एक हफ्ते से ट्रेनिंग कर रहे हैं। वहीं सीएसके के फील्डिंग कोच राजीव कुमार ने कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) की फिटनेस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एम एस धोनी भी चेन्नई में इस वक्त ट्रेनिंग में बिजी हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच राजीव कुमार ने एम एस धोनी के पहले हफ्ते के ट्रेनिंग के बारे में बताया। उनके मुताबिक धोनी आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा,

आपको पता है कि धोनी कितने स्मार्ट हैं। उन्हें अपनी बॉडी के बारे में अच्छे से पता है और अपनी गेम को भी वो काफी अच्छी तरह से समझते हैं। 40 साल का हर खिलाड़ी उनकी तरह बॉल को जज नहीं कर पाता है। इसके अलावा उनके पास जो जज्बा है वो काबिलेतारीफ है। हर सेशन में वो किसी ना किसी प्लानिंग के साथ आते हैं और उस पर काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल ने जसप्रीत बुमराह की शादी पर संजना गणेशन की जगह संजय बांगर को किया टैग

आईपीएल 2020 के बाद से ही एम एस धोनी मैदान से बाहर हैं

एम एस धोनी ने आईपीएल 2020 के बाद से ही कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जल्द ही वो 40 साल के हो जाएंगे ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उनके अंदर क्या अभी भी वो स्पीड है जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

आपको बता दें कि पिछले सीजन एम एस धोनी का परफॉर्मेंस आईपीएल में उतना अच्छा नहीं रहा था और टीम का भी प्रदर्शन बढ़िया नहीं था। ऐसे में वो चाहेंगे कि इस बार ना केवल उनकी टीम मुकाबले जीते बल्कि वो भी शानदार प्रदर्शन करें।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों इशान किशन से ही भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग कराना चाहि

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment