MI Cape Town vs Joburg Super Kings: केपटाउन में SA20 2025 का 13वां मैच एमआई केपटाउन और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में एमआई की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और जेएसके को 7 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया। मैच में पहले खेलते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 172/5 का स्कोर बनाया, जवाब में एमआई केपटाउन ने 15.5 ओवर में ही 173/3 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एमआई केपटाउन के ओपनर रयान रिकेल्टन को धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फाफ डू प्लेसी और जॉनी बेयरस्टो ने किया बल्ले से धमाका
जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे कप्तान फाफ डू प्लेसी ने डेवोन कॉनवे के साथ अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाकर सही साबित किया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर में 97 रनों की साझेदारी की। फाफ ने तेजतर्रार पारी खेली और 38 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के भी शामिल रहे। हालांकि, कॉनवे का बल्ला ज्यादा तेज नहीं चला और उन्होंने 31 गेंदों में 35 रन ही बनाए। ल्यूस डू प्लॉय भी 5 रन बनाकर चलते बने। जबकि विहान लुबे अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस दौरान आखिरी के ओवरों में जॉनी बेयरस्टो ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए। उनकी पारी में दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। एमआई केपटाउन की तरफ से रीजा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
रयान रिकेल्टन ने तूफानी पारी से दिलाई एकतरफा जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई केपटाउन को रासी वैन डर डुसेन और रयान रिकेल्टन की जोड़ी ने तूफानी अंदाज में 70 रन की शुरुआत दिलाई। डुसेन ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए। वहीं रिकेल्टन ने सिर्फ 39 गेंदों में 89 रन जड़ दिए, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे। इसके बाद, रीजा हेंड्रिक्स ने ने 28 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से डेविड वीजे मथीशा पथिराना को एक-एक विकेट मिला।