IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले CSK की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने जॉनी बेयरस्टो, रिटेन किए गए खिलाड़ियों की भी लिस्ट आई सामने

जोबर्ग सुपर किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो को आगामी सीजन के लिए साइन किया है (Photo Credit: X/@JSKSA20)
जोबर्ग सुपर किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो को आगामी सीजन के लिए साइन किया है (Photo Credit: X/@JSKSA20)

Joburg Super Kings retain players list: दक्षिण अफ्रीका में होने वाली SA20 लीग के 2025 में होने वाले सीजन से पहले CSK फ्रेंचाइजी की टीम जोबर्ग सुपर किंग्स ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके अलावा टीम ने आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भी साइन किया है, जो पहली बार इस लीग में खेलते नजर आएंगे। बेयरस्टो स्क्वाड में शामिल होने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं।

Ad

जॉनी बेयरस्टो बने जोबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा

दाएं हाथ के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को लिमिटेड ओवर्स का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने कई अलग-अलग टी20 लीग में अपना जलवा दिखाया है और अब दक्षिण अफ्रीका की लीग में पहली बार फैंस का मनोरंजन करते नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इंग्लिश बल्लेबाज ने आखिरी बार इस साल आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया था, जिसमें वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। बेयरस्टो शुरूआती मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे लेकिन फिर ड्रॉप होने के बाद जबरदस्त वापसी की थी और शतक भी जड़ा था।

SA20 2025 के लिए जोबर्ग सुपर किंग्स ने 13 खिलाड़ियों की लिस्ट की जारी

लीग के अगले सीजन के लिए जोबर्ग सुपर किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो के अलावा तबरेज शम्सी को भी शामिल किया है, जिन्हें पार्ल रॉयल्स से ट्रेड किया गया है। वहीं, फाफ डू प्लेसी और मोईन अली के साथ आरोन फांगिसो, गेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स और इमरान ताहिर को रिटेन किया गया है। इसके अलावा महीश तीक्षणा और डेविड वीसे भी रिटेन किए जाने के बाद स्क्वाड का हिस्सा हैं। हालांकि, टीम ने अपने पिछले सीजन के स्क्वाड से कुछ खिलाड़ी रिलीज भी किए हैं, जिसमें रीजा हेंड्रिक्स और सैम कुक का नाम मुख्य रूप से शामिल है।

जोबर्ग सुपर किंग्स का स्क्वाड

फाफ डू प्लेसी, मोईन अली, महीश तीक्षणा, जॉनी बेयरस्टो, गेराल्ड कोएत्जी, डेविड वीसे, ल्यूस डू प्लॉय, लिजाड विलियम्स, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, सिबोनेलो मखान्या, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर।

बता दें कि एसए20 के पिछले सीजन जोबर्ग सुपर किंग्स ने क्वालीफायर तक का सफर तय किया था और फिर बाहर हो गई थी। ऐसे में टीम की नजर 9 जनवरी से शुरू होने वाले सीजन में अपनी गलतियों को सुधार कर ट्रॉफी जीतने पर होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications